
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण,मरीजो को आंगतुक हाल मे भर्ती करने पर जताई नाराजगी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिला अस्पताल में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईसीयू, ओ.टी. आदि को भी देखा। जिलाधिकारी ने ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों को भर्ती करने और इलाज हेतु व्यवस्थित इंतेजाम का निर्देश दिया। मरीजों को आगंतुक हाल में रखने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिया कि ट्रॉमा सेंटर में जो भी मरीज आते हैं, उनके लिए निर्धारित ट्राईएज कक्ष को बड़ा करने और इसके लिए जरूरी परिवर्तन को संबंधित कार्यदायी संस्था के माध्यम से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर की स्थापना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए हुआ है और अस्पताल प्रशासन इसको सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मरीजों के देख-रेख हेतु पर्याप्त स्टाफ लगाएं, अस्पताल में मरीजों को इधर-उधर न लिटाया जाए और न ही उन्हें भटकना पड़े इसको सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने हेतु डीएसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन और ए.ई. पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान सीएमएस ए. के. भार्गव सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी